में गाँधी जी, नेता जी व शहीदों के सिवा किसी और का शराध नहीं करता, क्योंकि में नहीं समझता कि हमारे बाकि बुजुर्गों नें ऐसा कोई खास काम किया हो कि उनका भी शराध मनाया जावे.
मुझे तरस आता है उन पर जो नारे तो लगाते हैं, "गर्व से कहो हम हिन्दू हैं", प्रुन्तु चोटी, तिलक, जनेऊ, लंगोट और धोती के बारे कुछ भी नहीं जानते.